Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCentral Government Approves 8th Pay Commission Teachers Celebrate

आठवें वेतन आयोग की मंजूरी से शिक्षक कर्मचारियों में खुशी

Lakhimpur-khiri News - केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है, जिससे जिले के शिक्षक और कर्मचारी खुश हैं। शिक्षकों ने मिठाई बांटकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के संयोजक ने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी मिलने पर जिले के शिक्षक व कर्मचारियों ने खुशी जताई। एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। शहर के गुरुगोविन्द सिंह चौक पर एकत्र हुए शिक्षकों व कर्मचारियों ने आठवें वित्त आयोग को मजूरी मिलने पर खुशी जताई। इस दौरान त्रिलोकी राज, गौरव मिश्र, अवध किशोर, सिद्धार्थ शुक्ला, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, अभिषेक गिरी, चमन खान, सौरभ, शिवम् चौधरी, आशीष श्रीवास्तव, प्रदीप अवस्थी, दीपक, धीरज, राजेश राज आदि मौजूद रहे। उधर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने बताया कि आठवें वेतन आयोग की मंजूरी के लिए समस्त शिक्षक कर्मचारियों की ओर से केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का आभार। इससे कर्मचारियों के अंदर उत्साह का संचार हुआ है। वेतन आयोग की सिफारिसें क्या होंगी और कितना वेतन बढ़ेगा यह तो भविष्य के गर्त में है। यह शिक्षक कर्मचारियों के संघर्ष की जीत है। मांग है कि पुरानी पेंशन भी बहाल की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें