जांच में सही पाए गए सभी नामांकन पत्र
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए दस नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिनमें चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए हैं। उपाध्यक्ष, मंत्री, और अन्य पदों के लिए भी मुकाबला है। मतदान 21 जनवरी को...
गोला गोकर्णनाथ में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए दस नामांकन पत्र दाखिल हुए थे जो सभी जांच में सही पाए गए हैं। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अध्यक्ष पद से चार प्रत्याशियों कालिका प्रसाद मौर्य, रामकुमार गौतम, कृष्ण कुमार शुक्ला और प्रदीप कुमार सिंह मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद तारिक इस्लाम और अचल कुमार श्रीवास्तव आमने सामने है। मंत्री पद पर संदीप कुमार अवस्थी और अनूप कुमार वर्मा डटे हैं। संयुक्त मंत्री पद पर सुमित गिरि और कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार का एकल नामांकन होने से उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। चुनाव कमेटी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से समाप्ति तक जनरल स्पीच कराई जाएगी। जिसमें प्रत्याशी मतदाताओं के समक्ष अपनी अपनी प्राथमिकताएं रखेंगे। 21 जनवरी मंगलवार सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा उसके बाद 3.30 बजे से मतगणना करा कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।