Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCelebrations Erupt in Bizua After Indian Army Strikes Terrorist Bases in Pakistan

सेना की कार्रवाई से खुश युवाओं ने मनाया जश्न

Lakhimpur-khiri News - बिजुआ में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद युवाओं ने जश्न मनाया। ढोल और नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोग सड़कों पर उतरे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 8 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
सेना की कार्रवाई से खुश युवाओं ने मनाया जश्न

बिजुआ। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद बिजुआ, पड़रिया में युवाओं ने जश्न मनाया। इस दौरान ढोल, नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी की गई। जैसे ही टीवी चैनलों के माध्यम से भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किये गए आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की सूचना मिली। बिजुआ इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की अगुआई में दर्जनों लोग बुधवार देर शाम सड़कों पर उतर आए। हाथों में तिंरगा लिए युवा ढोल, नगाड़ो के साथ भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। यही नहीं देशभक्ति से लबरेज युवाओं ने मिठाइयां बांटी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह व पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए।

उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है। सेना किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह समर्थ है। ऑपरेशन सिंदूर से यह स्पष्ट है कि दुश्मन मुल्क को उसके दुस्साहस की भयंकर कीमत चुकानी पड़ेगी। इस दौरान विजय सिंह, दिनेश गुप्ता, पल्लू वर्मा, विजय करन, प्रदीप मिश्रा, नीरज मिश्रा,आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें