जिले की सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजरों का रोका गया वेतन, नोटिस
Lakhimpur-khiri News - जिला पोषण समिति की बैठक में, सीडीओ अभिषेक कुमार ने पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज लाभार्थियों की समीक्षा की। गलत आंकड़ों के लिए 23 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका गया। सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर का वेतन...

जिला पोषण समिति की बैठक में पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज लाभार्थियों की समीक्षा पर सीडीओ ने सख्त रुख अपनाया। सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही जिला समन्वयक और ब्लॉक समन्वयक का मानदेय रोकने को कहा। वहीं बच्चों का वजन, लम्बाई सही दर्ज न करने पर 23 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोकने का निर्देश दिया है। सीडीओ की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प मचा है। आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत महिलाओं, बच्चों का पूरा डाटा पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज कराया गया है। इसकी लगातार मानीटरिंग होती है। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रो पर हर महीने शून्य से पांच साल तक के बच्चों का वजन व लम्बाई माप कर दर्ज करनी होती है।
इसकी जांच यूनिसेफ कराती है। होमविजिट की स्थिति भी पोषण ट्रैकर एप से दर्ज की जाती है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज आंकड़ों की समीक्षा की। समीक्षा में पता चला कि पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज लाभार्थियों का आधार सत्यापन 99 प्रतिशत से अधिक है लेकिन मोबाइल सत्यापन करीब 70 प्रतिशत है। यूनिसेफ ने जो सत्यापन रिपोर्ट दी उसमें और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भरे गए बच्चों के वजन व लम्बाई में काफी अंतर मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजरों का वेतन और जिला समन्वयक व ब्लॉक समन्वयकों का मानदेय रोकने का निर्देश दिया। वहीं सैम बच्चों का पूरा विवरण ईकवच एप पर दर्ज कराने को कहा। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि इन बच्चों की लगातार निगरानी करते रहें जिससे बच्चे स्वस्थ बच्चों की श्रेणी में आएं। कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि जिन कार्यकत्रियों ने बच्चों का वजन व लम्बाई सही नहीं दर्ज की है उनका मानदेय रोका जा रहा है। बाक्स बच्चों की वजन लम्बाई मिली गलत, 23 कार्यकत्रियों पर तलवार -पोषण ट्रैकर एप पर हर महीने बच्चों का वजन व लम्बाई मापकर कार्यकत्रियों को दर्ज करना होता है। यूनिसेफ की टीम इसका आडिट करती है। 23 कार्यकत्रियां ऐसी चिन्हित की गई हैं जिनके पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज बच्चों के वजन व लम्बाई में अंतर मिला है। इसमें बांकेगंज ब्लॉक की अंगदपुर की नायाबजहां, पतिशनगर की पुष्पा देवी, सीतारामपुर की रीता देवी, जनकपुर की कुसुमा देवी व शैलजा, धौरहरा के रेहुआ की गोमती देवी, तमांदारपुरवा की सुषमा देवी, महराजनगर की विमला देवी, अनीता वर्मा, सरोजनी शुक्ला, सुनीता देवी का मानदेय रोका गया है। वहीं ईसानगर के पलिहा की पुष्पा देवी, परसिया की नीतू सिंह, मुखलिशपुर की रीता, यदरानी, सरस्वती और रमियाबेहड़ के लखाही की किरन, मगरौली की रामबेटी, गीता देवी, भटपुरवा की मिथिलेश, बिन्जहा की राजबाला व जगतपुर की सुषमा के आंकड़े गलत मिले हैं। इनका मानदेय रोका गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।