Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCBSE Board Exams Begin 7164 Students 10 Centers Strict Security Measures

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आज से, दस केंद्रों पर कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा

Lakhimpur-khiri News - सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज से परीक्षा शुरू हो रही है, जिसमें 7164 छात्र-छात्राएं 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 14 Feb 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आज से, दस केंद्रों पर कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी में 7164 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया है। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष उड़नदस्ता टीमें तैनात की गई हैं। शनिवार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत हो रही है। इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कुल 7164 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें से कक्षा 10 के कुल 3905 परीक्षार्थी और कक्षा 12 के 3259 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के पहले दिवस पर दसवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का होना है। जबकि बारहवीं कक्षा में पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वही 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं। बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन करें और समय से केंद्र पर पहुंचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें