Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCareful 12 people found corona infected in the district

सावधान! जिले में 12 लोग मिले कोरोना संक्रमित

Lakhimpur-khiri News - जिले में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसारे हैं। एक दिन पहले सात लोग कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि शुक्रवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 6 March 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर-खीरी।

जिले में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसारे हैं। एक दिन पहले सात लोग कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि शुक्रवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। डीएम शैलेन्द्र सिंह ने लोगों से सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है। कोरोना गाइड लाइन पालन करने को कहा है।

डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लैब से कुल 933 रिपोर्ट आई हैं जो सभी नेगेटिव हैं। इसके अतिरिक्त एंटीजेन से12 रिपोर्ट पॉजिटिव आईह हैं। जो रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उनमें सदर तहसील के तीन लोग हैं। इनमें सलेमपुर कोन, काशीराम कालोनी व रन्नूपुरवा में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा धौरहरा के मल्लबेहड़ व कैरातीपुरवा में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। निघासन तहसील के बिहारीपुरवा, लालबोझी व बगही पुरवा में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। चार पॉजिटिव लोगों की तलाश है। जिले में कुल एक्टिव केस एक्टिव केस 29हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें