Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीCardholder accuses Kotedar of assault in Ramia Behad investigation underway
कोटेदार पर कार्ड धारक ने लगाया मारपीट का आरोप
रमियाबेहड़ में कार्डधारक ने कोटेदार सरकार पर हमले का आरोप लगाया है, जांच जारी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 7 Aug 2024 10:34 PM
Share
रमियाबेहड़। रमियाबेहड़ ब्लॉक के सुजानपुर के कोटेदार दुलाल सरकार पर कार्ड धारक ने मारपीट का आरोप लगाया है। खैरीपुरवा सुजानपुर के रहने वाले बबलू ने बताया कि उनका पात्र गृहस्थी कार्ड बना है। अपना राशन लेने गए तो कोटेदार यूनिट के अनुसार 15 किलो के स्थान पर 12 किलो अनाज दे रहा था। बबलू का कहना है कि कोटेदार से पूरा अनाज देने को कहा तो अभद्रता करते हुए मारपीट की और भगा लिया। बबलू ने कोटेदार की शिकायत पूर्ति निरीक्षक, डीएसओ के अलावा पढुआ थाने में की है। डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत नहीं आई है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।