Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCar Collision on Lakhimpur-Bhira Highway Passengers Escape Unharmed

दुधवा से लौट रहे सैलानियों की टकराई कार

Lakhimpur-khiri News - भानपुर में रविवार देर शाम लखीमपुर भीरा स्टेट हाईवे पर दो कारें आमने-सामने टकरा गईं। सैलानी दुधवा टाइगर रिजर्व से लौट रहे थे। पलिया के चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर टकराई, लेकिन दोनों कारों में सवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 20 Jan 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on

भानपुर। रविवार देर शाम भीरा लखीमपुर स्टेट हाईवे पर दो आमने-सामने कारों के टकराने से कारें क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि दोनों में सवार बाल बाल बच गए। बता दें कि रविवार की देर शाम को दुधवा टाइगर रिजर्व की सैर करके लखनऊ के लिए वापस लौट रहे सैलानी जैसे ही लखीमपुर भीरा स्टेट हाईवे के भानपुर पहुंचे ही थे। वैसे लखीमपुर की तरफ से पलिया जा रहे पलिया कस्बे के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एके कपूर की कार अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गई जिसमें दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों कारों में सवार बाल बाल बच गए। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त हुई कार को हाईवे से हटाकर किनारे किया गया। आपसी सामंजस के बाद मामला शांत हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें