पेड़ से टकराई कार, सगे भाइयों की मौत
Lakhimpur-khiri News - भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ कस्बे के बाहर हाईडिल के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में लखनऊ निवासी दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो...
बिजुआ-खीरी। हिन्दुस्तान संवाद
भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ कस्बे के बाहर हाईडिल के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में लखनऊ निवासी दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा शनिवार दोपहर बाद बिजुआ कस्बे के बाहर हाईडिल के पास हुआ। इसमें इटकुटी से दूध लेकर बिजुआ सीएचसी जा रहे युवकों की मौत हो गई। लखनऊ के थाना मड़ियांव निवासी अनूप शुक्ला (30) की पत्नी बिजुआ सीएचसी में संविदा कर्मचारी है। शनिवार को वह अपने भाई अनुराग शुक्ला (32) के साथ बिजुआ आए थे। यहां से दोनों पास के गांव इटकुटी दूध लेने गए थे। दोनों कार से बिजुआ वापस आ रहे थे। गाड़ी तेज रफ्तार कार एक पेड़ से जा टकराई। जिससे दोनों को मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं हादसा इतना विभत्स था कि गाड़ी के पचक्के उड़ गए। जान गंवाने वाले अनूप शुक्ला की पत्नी प्रतिभा शुक्ला बिजुआ सीएचसी में एएनएम के पद पर तैनात है। वह लोग उन्हीं को लेने बिजुआ आये थे। सूचना पाकर बिजुआ चौकी इंचार्ज विपिन कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। होली से पहले हुए इस हादसे में पूरे घर मे कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।