धू धूकर जल उठी सीएचसी में खड़ी कार

Lakhimpur-khiri News - बिजुआ-खीरी। कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में ध्वस्त हुई कार अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देखकर सीएचसी परिसर में भगदड़ मच गई गनीमत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 13 April 2021 03:22 AM
share Share
Follow Us on

बिजुआ-खीरी। कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में ध्वस्त हुई कार अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देखकर सीएचसी परिसर में भगदड़ मच गई गनीमत रही समय रहते आग बुझ गयी जिससे कोई बड़ा हादसा नही हुआ।

हुआ ये कि करीब एक हफ्ता पहले सीएचसी में तैनात एएनएम के पति और जेठ की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने उस कार को खींचकर सीएचसी परिसर में खड़ी करा दिया था। सोमवार दोपहर अचानक उस गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग का गोला बनी कार जलकर पूरी तरह राख हो गई। सीएचसी अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार गाड़ी कई दिनों से खड़ी थी जिसके आसपास पेड़ के पत्ते इकट्ठा हो गए थे ऐसा लग रहा किसी ने सिगरेट बीड़ी पीकर वहां डाल दिया जिससे आग लग गई। फिलहाल एक बार पूरा स्टाफ डर गया था लेकिन समय से आग को बुझा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें