Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCampaign in Gola Gokarnnath to Remove Hoardings from Electric Poles and Public Spaces

नगर पालिका ने हटवाई होर्डिंग

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में सोमवार को एक अभियान चलाया गया, जिसमें बिजली पोलों और सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स हटाए गए। नगर पालिका की जेसीबी ने पहले पोलों पर लगे होर्डिंग्स गिराए और फिर सार्वजनिक स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 22 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका ने हटवाई होर्डिंग

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी गोला में सोमवार को अभियान चला कर बिजली पोलो समेत सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग उतरवाए गए। सोमवार को शहर में नगर पालिका की जेसीबी दौड़ी। सबसे पहले बिजली पोलों पर लगे तमाम होर्डिंग्स गिरा दिए गए। उसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग पर पालिका का डंडा चला। पोलों और सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाने वाले लोगों में अपरा तफरी मची रही। ईओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि शासन के आदेश का अनुपालन कराया जा रहा है। विधायक से लेकर पालिका अध्यक्ष के भी होर्डिंग्स भी हटाई जाएगी। यदि कोई सरकारी संस्था की होर्डिंग लगी है वह तब तक लगी रहेगी जब तक वह कार्यक्रम संपन्न नहीं हो जाता। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उस होर्डिंग्स को भी हटा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें