Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीBusiness Union Submits Memo to SDM Addressing Noise Pollution Sugar Mill Ash Issues and Smart Meter Complaints

समस्याओं को लेकर व्यापार मण्डल ने सौंपा ज्ञापन

उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन में व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया है। इनमें चीनी मिल की काली राख से होने वाली परेशानियां, प्रेशर हॉर्न के उपयोग से ध्वनि प्रदूषण, और स्मार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 22 Nov 2024 04:48 PM
share Share

उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों ने वाहनों के प्रेशर हॉर्न, चीनी मिल की काली राख और बिजली के स्मार्ट मीटर समेत कई समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। उद्योग व्यापार मंडल (मिश्र गुट )के पदाधिकारियों ने एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता को दिए ज्ञापन में कहा है कि चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चुका है। चीनी मिल से निकलने वाली काली राख से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। आंखों पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव व छतों पर सूख रहे कपड़े भी खराब हो रहे हैं। इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा हाल ही में शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य हुआ है, जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत आ रही है कि उनका मीटर की स्पीड अधिक है जिससे उनका बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। उस पर रोक लगाई जाय, उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की चल रही बसों द्वारा प्रेशर हॉर्न का नगर की सीमा के अंदर उपयोग किया जा रहा है जिससे नगर में ध्वनि प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। लोगों को प्रेशर हॉर्न से दिक्क़त हो रही है और बसों को अपने नियत स्थान पर ना रोक कर यहां वहां मन चाही जगह पर रोक कर सवारी उतारते हैं जिससे भी नगर में जाम की समस्या उत्पन्न होती हैं। शहर के वार्डों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्डियोलॉजी के डाक्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और नगर में पोस्टमार्टम हाउस बनाया जाए जिससे नगर सहित दूर दराज के लोगों को लखीमपुर ना जाकर स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध हो सके। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राममोहन सोनी,नगर अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता,नगर महामंत्री मुनेंद्र पाल सिंह,युवा नगर अध्यक्ष निकेत राठी, युवा महामंत्री सन्नी गुप्ता,नगर मंत्री सिराज अहमद,युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वजीत सोनी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें