Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBuses to Lakhimpur depot will run from today

आज से चलेगी लखीमपुर डिपो की बसें

Lakhimpur-khiri News - लॉकडाउन में रोडवेज निगम की बसें संचालित होने के बाद भी अनुबंधित बसे नहीं चल रही है। कुछ बस मालिकों ने मंगलवार से बस संचालित करने की अपनी सहमति दी है। इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 16 June 2020 12:26 AM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन में रोडवेज निगम की बसें संचालित होने के बाद भी अनुबंधित बसे नहीं चल रही है। कुछ बस मालिकों ने मंगलवार से बस संचालित करने की अपनी सहमति दी है। इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

सोमवार को बस मालिक यूनियन ने एक बैठक का आयोजन किया। इसमें मंगलवार से 35 बसें संचालित करने की सहमति दी है। बहरहाल अनुबंधित बस मालिक सीतापुर से डीजल दिलाने, लोडफैक्टर कम करने को लेकर बस नहीं चला रहे थे। लॉकडाउन में संचालन शुरू होने के बाद एक दिन बसों का संचालन कराया था। इसमें लोड फैक्टर काफी कम निकला था। इसके पीछे कारण यह रहा कि बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम रही थी। इससे डीजल तक का भी नुकसान हुआ था। बहरहाल एक बार फिर से अनुबंधित बस मालिक अपनी बसें संचालित करने को तैयार हुए है। पहले चरण में 35 बसों का संचालन कराया जाएगा। यह जानकारी युनियन के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता और प्रखर ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें