आज से चलेगी लखीमपुर डिपो की बसें
लॉकडाउन में रोडवेज निगम की बसें संचालित होने के बाद भी अनुबंधित बसे नहीं चल रही है। कुछ बस मालिकों ने मंगलवार से बस संचालित करने की अपनी सहमति दी है। इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई...
लॉकडाउन में रोडवेज निगम की बसें संचालित होने के बाद भी अनुबंधित बसे नहीं चल रही है। कुछ बस मालिकों ने मंगलवार से बस संचालित करने की अपनी सहमति दी है। इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
सोमवार को बस मालिक यूनियन ने एक बैठक का आयोजन किया। इसमें मंगलवार से 35 बसें संचालित करने की सहमति दी है। बहरहाल अनुबंधित बस मालिक सीतापुर से डीजल दिलाने, लोडफैक्टर कम करने को लेकर बस नहीं चला रहे थे। लॉकडाउन में संचालन शुरू होने के बाद एक दिन बसों का संचालन कराया था। इसमें लोड फैक्टर काफी कम निकला था। इसके पीछे कारण यह रहा कि बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम रही थी। इससे डीजल तक का भी नुकसान हुआ था। बहरहाल एक बार फिर से अनुबंधित बस मालिक अपनी बसें संचालित करने को तैयार हुए है। पहले चरण में 35 बसों का संचालन कराया जाएगा। यह जानकारी युनियन के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता और प्रखर ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।