मनौना धाम से लौट रही निजी बस ट्रक से टकराई, एक की मौत, छह जख्मी
धौरहरा में बुधवार सुबह कोहरे के कारण ढखेरवा-धौरहरा हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हुए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बस में सवार लोग बरेली के मनौना धाम से लौट...
धौरहरा। बुधवार सुबह कोहरे की वजह से ढखेरवा-धौरहरा हाईवे के किनारे लालजीपुरवा गांव के पास बस व ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। बस में सवार लोग बरेली के मनौना धाम से लौट रहे थे। सोमवार दोपहर में बरेली जिले के मनौना धाम के लिए धौरहरा नगर पंचायत क्षेत्र से दो बसों में भरकर श्रद्धालु गए थे। एक बस की वापसी सुबह पांच बजे सकुशल हो गई। दूसरी बस वापसी में ढखेरवा-धौरहरा हाईवे के लालजी पुरवा गांव के पास सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास पहुंची थी। इस दौरान गोविंद शुगर मिल में गन्ना उतारकर वापस क्रय केंद्र जाते वक्त ट्रक से घने कोहरे के कारण बस टकरा गई। टक्कर से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों में 50 वर्षीया सुनीता देवी पत्नी संतोष निवासी धौरहरा, 45 वर्षीया मौला पत्नी बहाऊ निवासी धौरहरा, 30 वर्षीया रेनू पत्नी रमाशंकर तिवारिन टोला धौरहरा, 32 वर्षीया पूजा पत्नी बसंत तिवारिन टोला धौरहरा, 50 वर्षीय बसंत कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी धौरहरा, 50 वर्षीया सुदंरी पत्नी श्रीराम निवासी बारिन टोला धौरहरा व ट्रक ड्राइवर अतीक पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम गुलरिया बेलवा धौरहरा को पहले सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए सभी लोगों को जिला चिकित्सालय ओयल रेफर किया गया। घटना के बाद से सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया था। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने जेसीबी से दोनों वाहनों को सड़क किनारे लगवाया। उसके बाद आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो पाया। उधर जिला अस्पताल में घायल अतीक की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।