रोडवेज का टायर फटा, ट्रक से टकराई बस, एक की मौत
लखीमपुर से आ रही परिवहन निगम की बस का टायर फटने से दुर्घटना हो गई। हादसे में ऐरा चीनी मिल के कर्मचारी की मौत हो गई और चालक समेत अन्य घायल हो गए। खमरिया थाना प्रभारी ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
खमरिया, संवाददाता। लखीमपुर से सवारियां लेकर आ रही परिवहन निगम की अनुबंधित बस का अगला टायर फट गया। अनियंत्रित बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में बस में सवार ऐरा चीनी मिल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि बस चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। परिचालक को भी हादसे में चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खमरिया थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
परिवहन निगम से अनुबंधित हैदरगढ़ डिपो की एक बस शनिवार की दोपहर लखीमपुर से सवारियां लेकर ऐरा आ रही थी। खमरिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 730 पर जसवंतनगर के पास बस का अगला टायर अचानक फट गया। टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में ऐरा चीनी मिल कर्मी 45 वर्षीय विजय शर्मा, बस चालक 45 वर्षीय रवींद्र कुमार निवासी मछरेहटा जिला सीतापुर व परिचालक 40 वर्षीय ज्ञान प्रकाश शुक्ला निवासी अलीगंज लखनऊ जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पाकर खमरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। पर मिलकर्मी विजय शर्मा की मौत हो गई। सूचना पाकर एआरएम रोडवेज गीता सिंह भी परिवहन कर्मियों के साथ पहले घटना स्थल पर पहुंच गईं। मिलकर्मी की मौत की सूचना पर परिजन और साथी मिलकर्मी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।