Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीBus Overturns Near Tedhwa Police Checkpoint Passengers Rescued

टेढ़वा पुलिस पिकेट के पास पलटी बस, सवारियां सुरक्षित

गोला गोकर्णनाथ में शुक्रवार को एक बस टेढ़वा पुलिस पिकेट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस चालक इंदर खड़का नेपाल से 36 सवारियों के साथ लौट रहा था। संसारपुर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर सभी सवारियों को सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 13 Sep 2024 08:36 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। शुक्रवार को अल सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेढ़वा पुलिस पिकेट के पास नेपाल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पहुंची संसारपुर पुलिस ने सवारियों को सकुशल निकालकर दूसरी बस से नेपाल भिजवाया। शुक्रवार की भोर यह दुर्घटना टेढवा नदी के पास हुई। मैलानी थाना क्षेत्र की चौकी संसारपुर के प्रभारी मोहित कुमार पुंडीर ने बताया कि बस चालक इंदर खड़का निवासी पनोठा (बढ़नी बॉर्डर) नेपाल बस संख्या पीबी 05 एस 9345 से जालंधर गया था। जहां से बस चालक 36 सवारियां लेकर नेपाल वापस आ रहा था। बस नेशनल हाईवे पर संसारपुर और खुटार के बीच टेढ़वा पुलिस पिकेट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर , अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र कुमार शिंदे अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और बस में सवार 36 सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर दूसरी बस से गंतव्य नेपाल के लिए भिजवा दिया। बस में सवार एक महिला व बच्चे को हल्की चोटे आयी थी, जिनका प्राथमिक उपचार करवाकर गंतव्य को भिजवा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें