सांड़ से टकराकर पलटी मिनी बस, 15 लोग घायल
मोतीपुर/रजागंज में नेशनल हाईवे 730 पर एक बस सांड़ से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में 15 लोग घायल हुए, जिनमें 13 नेपाली नागरिक शामिल हैं। सभी यात्री गौरीफंटा से शिमला जा रहे थे। घायलों को अस्पताल...
मोतीपुर/ रजागंज। नेशनल हाईवे 730 ´पर गोला-लखीमपुर के बीच रविवार की देर रात सांड़ से टकराकर बस पलट गई। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए। जिनमें से 13 नेपाली नागरिक हैं। बस में सवार सभी यात्री गौरीफंटा से शिमला जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर कस्बे के आगे गांव उद्यानपुर के पास लखीमपुर से गोला की तरफ जा रही तेज रफ्तार मिनी सामने अचानक आए सांड़ से टकराकर असंतुलित हो गई। इसके बाद बस खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराते हुए पलट गई। जिससे सांड़ की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। चीख-पुकार मच गई। घायलों को पहले फरधान सीएचसी और फिर जिला अस्पताल मोतीपुर भेजा गया। इस हादसे में 30 वर्षीय भारत पुत्र बिजुली प्रसाद निवासी डेंग नेपाल, 17 वर्षीय जीवाना थापा पत्नी मन बहादुर निवासी दिलेश नेपाल, 28 वर्षीया तुलसी पत्नी गणेश, 16 वर्षीया सरिता पुत्री इन्द्र बहादुर, 56 वर्षीय भीम बहादुर पुत्र टैग बहादुर, 31 वर्षीया ऊषा पत्नी संजय, 33 वर्षीय धनीराम पुत्र भीम बहादुर, 65 वर्षीया रूबी, 35 वर्षीया कमला पत्नी भीम बहादुर, 19 वर्षीया सपना पत्नी सूरज, 30 वर्षीया पूर्णिमा पत्नी धन बहादुर नेपाल, 12 साल का आरुष पुत्र गणेश, 15 साल का साहिल पुत्र गणेश निवासी फूलपुर नेपाल घायल हो गए। दो स्थानीय नागरिक राजेश पुत्र अशर्फी लाल व श्रीराम पुत्र भुलई थाना हैदराबाद गोला भी जख्मी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।