बस चला रहे हेल्पर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत
अनियंत्रित बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को मितौली सीएचसी भेजा गया, जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान 40 वर्षीय शिवरतन की मौत हो गई। हादसा मितौली...
अनियंत्रित बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से मितौली सीएचसी भेजा गया। जहां से डाक्टरों ने दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बस व बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे में गुरुवार देर शाम मितौली मार्ग पर कैरियर कान्वेंट स्कूल के पास हादसा हो गया। सीतापुर और कस्ता के बीच संचालित होने वाली प्राइवेट बस को कस्ता कालोनी का रहने वाला हेल्पर मनोज मितौली मार्ग पर खड़ी करने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित हुई बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे के बाद मितौली मार्ग पर पैट्रोल पंप के पास बस को छोड़कर हेल्पर मनोज भाग गया। टक्कर लगने से बाइक चालक शिवरतन निवासी कमलापुर व अजीत कुमार रानीबेहड़ थाना मितौली को गंभीर चोटें आईं। बाइक पर बैठा गुड्डू निवासी धौरहरा खुर्द थाना फरधान को हल्की-फुल्की चोटें आई। मौके पर पहुंची कस्ता चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को एम्बुलेंस से मितौली सीएचसी भिजवाया। वहां से शिवरतन व अजीत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं तीसरे घायल गुड्डू को मितौली सीएचसी में मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया। बताते हैं रानीबेहड़ से तिलक समारोह में शामिल होने तीनो लोग लोचनपुर जा रहे थे। इसी दौरान कस्ता में तीनों हादसे का शिकार हो गए। हादसे में घायल 40 वर्षीय शिवरतन की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।