मैलानी के गांव में आग से दस घर जलकर खाक

मैलानी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा ग्राम बेलहैया में अचानक लगी आग से दस घर राख हो गए। अग्निकांड में एक लाख 50 हजार की नगदी समेत लगभग 10 लाख के नुकसान का अनुमान है। अग्निसमन दल ने...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीSat, 21 April 2018 10:18 PM
share Share

मैलानी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा ग्राम बेलहैया में अचानक लगी आग से दस घर राख हो गए। अग्निकांड में एक लाख 50 हजार की नगदी समेत लगभग 10 लाख के नुकसान का अनुमान है। अग्निसमन दल ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

थाना क्षेत्र के बेलहैया गांव में शनिवार को दोपहर धर्मराज के बच्चे टीवी देख रहे थे कि छप्पर जलने लगा। बच्चों ने दौड़कर बाहर अपने मम्मी, पापा को आवाज लगाई तब तक हवा से आग विकराल हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, पर कामयाब नहीं हुए। धर्मराज के घर से टीबी, बिस्तर, अनाज, जेवरात समेत लगभग दो लाख का सामान राख हो गया। उसके बाद आग ने पंकज के घर को अपने आगोश में ले लिया जहां 40 हजार रुपए नगद, एक लाख के जेवरात और घरेलू सामान, डोरीलाल के घर 15 सौ रुपए 20 हजार के जेवरात और घरेलू सामान, रामकुमार के घर तीस हजार रुपए नगद, हजारों के जेवरात और घरेलू सामान, भारत प्रसाद के घर दो हजार रुपए नकद और घरेलू सामान, रामनरेश के घर तमाम घरेलू सामान, होमगार्ड सियाराम के घर डेढ़ लाख के जेवरात, कपड़ा, बिस्तर समेत हजारों का सामान, अर्जुनलाल के घर 12 बोरी खाद, 20 हजार रुपए नगद और 25 हजार का सामान राख हो गया। कमलेश के घर रखे 40 हजार रुपए नगद, 30 हजार के जेवरात और हजारों का घरेलू सामान, रामकली के घर जेवर, कपड़, दो हजार रुपए नगद राख हो गए।

ग्रामीणों ने अग्निसमन दल को सूचना दी। अग्निसमन दल ने मौके पर पहुंच मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान रामप्रसाद देवल तुरंत गांव पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस दिलाया और कहा है कि सरकार से हर सम्भव मदद दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें