Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBurglars Steal Jewelry and Cash Worth Lakhs from House in Gopalpur

मकान में सेंध लगाकर उड़ाया लाखों का माल

Lakhimpur-khiri News - गोपालपुर में एक घर में नकब लगा कर 80 हजार रुपये नगदी समेत लाखों का जेवरात पार कर ले गए। क्षेत्र के गांव गोपालपुर में रविवार की रात चोरों ने दीवार मे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 22 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
मकान में सेंध लगाकर उड़ाया लाखों का माल

मकान में सेंध लगाकर उड़ाया लाखों का माल गोला गोकर्णनाथ। गोपालपुर में एक घर में नकब लगा कर 80 हजार रुपये नगदी समेत लाखों का जेवरात पार कर ले गए।

क्षेत्र के गांव गोपालपुर में रविवार की रात चोरों ने दीवार में सेंध काट कर अंदर प्रवेश कर लिया और कमरे में रखे लाखों रुपये के आभूषण, अस्सी हजार रुपये की नगदी पार कर दी। जब गृह स्वामी को पता चला तो कमरे में जाकर देखा नगदी और जेवरात गए थे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम गोपालापुर निवासी हरिश्चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि रविवार की रात चोरों ने उसके घर से 80 हजार रुपए नगद व जेवर चोरी कर ले गए। गृह स्वामी ने बताया कि रविवार की रात दो बजे आंख खुली तो दरवाजा खुले देख कर अनहोनी की आशंका हुई। देखने पर घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला। चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह यादव ने बताया उन्हें घटना की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है। इससे पहले भी 26 मार्च को गोपालपुर निवासी दीपू सिंह के घर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा लाखों का जेवरात और 6000 नगद पर कर दिए थे। इसके दो दिन बाद 28 मार्च की रात अलीगंज निवासी सचिन वर्मा का खेत गोपालपुर में है। वहां से चोर 40 क्विंटल गन्ना बीज पार कर ले गए थे। जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी गई थी। पुलिस ने बा मुश्किल 17 अप्रैल को घटना की रिपोर्ट दर्ज की थी। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस इस दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें