पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - कटहिया गांव के अजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन आशा की शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और सोने की जंजीर की मांग की। इसके चलते उसकी पिटाई की गई और 25 अप्रैल को जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 11:58 PM

निघासन। पढ़ुआ थाने के कटहिया गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि साल भर पहले उसने अपनी बहन आशा की शादी सहतेपुरवा निवासी मुकेश के साथ की थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक और सोने की जंजीर की मांग को लेकर आशा को मारने-पीटने लगे। कई बार उसे जान से मारने की भी कोशिश की। 25 अप्रैल को उसकी पिटाई करने के बाद कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पति मुकेश, सास जगरानी, ससुर जगदीश, ननद लक्ष्मी और देवर रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।