चौथे दिन बरामद हुआ युवक का शव, परिवार में कोहराम
Lakhimpur-khiri News - हरदुआ पुल से नाले में गिरे युवक का शव चौथे दिन बरामद हुआ। 20 वर्षीय मनोज, जो धौरहरा थाना क्षेत्र से बारात में शामिल होकर लौटते समय एक अज्ञात वाहन की टक्कर से नाले में गिर गया था, का शव सीतापुर की फ्लड...

हरदुआ पुल से नाले में गिरे युवक का शव चौथे दिन हरदुआ नाले से बरामद हो गया। सीतापुर से आई फ्लड पीएसी की टीम ने स्थानीय गोताखोरों के साथ अभियान चलाया। चौथे दिन युवक का शव बरामद हुआ। शव बरामद होते ही परिवार में कोहराम मच गया। धौरहरा थाना क्षेत्र से गई बारात में शामिल होकर वापस करते समय बीते गुरुवार रात करीब एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से नाले में गिरे तेलियनपुरवा निवासी 20 वर्षीय मनोज पुत्र तेजनरायन की तलाश में गोताखोर लगे थे। पुलिस ने चौथे दिन गोताखोरों के अलावा फ्लड पीएसी सीतापुर की टीम ने सर्च आपरेशन में बुलाया। टीम ने अभियान चलाकर शव बरामद कर लिया। शव बरामद होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। सीओ प्रीतम पाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि लगभग 12 बजे मनोज का शव बरामद हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।