शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान
Lakhimpur-khiri News - एचडीएफसी बैंक की ओर से शहर के सन साइन हॉस्पिटल में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। लखनऊ मेडिकल कॉलेज की टीम ने इस कार्यक्रम...
इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से शहर के सन साइन हॉस्पिटल में एचडीएफसी बैंक शाखा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान दिया। शुक्रवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज से आई टीम ने रेड क्रास सीसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें बैंक स्टॉफ समेत 25 दान दाताओं ने रक्तदान दिया। इस मौके पर रेड क्रास सोसाइटी के डॉ रविंन्द्रनाथ वर्मा, शाखा प्रबंधक दीपेन्द्र श्रीवास्तव, रेडक्रॉस की सचिव आरती श्रीवास्तव, हॉस्पिटल संचालक डॉ कौशल वर्मा, ऑपरेशन मैनेजर कमल गुप्ता, ऑपरेशन हेड अब्दुल अलीम खान और किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक स्टॉफ मौजूद था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।