Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBlock Level Sports Competition Held at Sujanpur s New Playground

खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Lakhimpur-khiri News - रमियाबेहड़ के ग्राम पंचायत सुजानपुर में नवनिर्मित खेल मैदान पर ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खो-खो, बैडमिंटन, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 5 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रमियाबेहड। रमियाबेहड़ के ग्राम पंचायत सुजानपुर के सविलियन विद्यालय कृष्णानगर में नवनिर्मित खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लखनियापुर, पचासा, सुजानपुर, कृष्णानगर के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। खो-खो, बैडमिंटन, दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। पंचायत सचिव प्रियंका सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा, तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। बीडीओ डॉ. सुशांत सिंह, बीईओ फूलचंद, प्रधानाध्यापक रमेश वर्मा, एआरपी राम मोहन,अनुज सिंह, अध्यापक शशिकांत वर्मा, प्रेम नारायण, संजय कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें