बाइक सवार बदमाशों ने लूटे महिला के जेवर
बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह आशा कार्यकर्ती के कान की सोने की झुमकी नोच कर भाग गए। लहूलुहान पीड़िता ने नजदीक के क्लिनिक पर जाकर टाके लगवाये। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। खीरी जनपद व हरदोई...
बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह आशा कार्यकर्ती के कान की सोने की झुमकी नोच कर भाग गए। लहूलुहान पीड़िता ने नजदीक के क्लिनिक पर जाकर टाके लगवाये। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। खीरी जनपद व हरदोई जनपद की सीमा क्षेत्र पिहानी कोतवाली की जहानीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम डेलपंडरवा के निकट की घटना है।
थाना पसगवां क्षेत्र निवासनी आशा कार्यकर्ती सरोज कुमारी जो कि पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात है। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे दीपक के साथ मैगलगंज मोटरसाइकिल से सुपरवाइजर संध्या के घर जा रही थी। तभी रास्ते में पीछे से आ रही बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारते हुए सोने की झुमकी नोचते हुए सीतापुर की तरफ भाग गए। झुमकी नोचने से महिला का कान फट गया और लहुलुहान हो गया। घटना को जबतक सरोज कुमारी का बेटा समझ पाता तबतक बदमाश दूर जा चुके थे। पीड़ित ने जंगबहादुर गंज में एक क्लिनिक पर पहुँच कर फटे हुए कान का इलाज कराया। घटना की सूचना पीड़ित ने बताया कि अज्ञात लूटरों के तहरीर जहानीखेड़ा चौकी पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने बताया कि झुमकी की कीमत लगभग बीस हजार रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।