भूतनाथ मेला कल, सड़कों पर कांवड़ियों का रेला
सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को छोटी काशी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ेगा। अनुमान के अनुसार चौथे सोमवार को दो लाख से भी अधिक कांवड़िये और शिवभक्त भगवान शिव का दर्शन पूजन करेंगे। शनिवार से ही गोला रोड...
सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को छोटी काशी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ेगा। अनुमान के अनुसार चौथे सोमवार को दो लाख से भी अधिक कांवड़िये और शिवभक्त भगवान शिव का दर्शन पूजन करेंगे। शनिवार से ही गोला रोड पर कांवड़ियों के जत्थे दिनभर निकलते रहे। इससे गोला हाइवे पर दिनभर जाम की स्थिति रही।
प्रशासन की व्यवस्था भी हाइवे पर पूरी तरह से ध्वस्त रही। रुट डावर्जन का अनुपालन नहीं होने से घंटों तक वाहन फंसे रहे। छोटी काशी नाम से प्रसिद्ध गोलागोकर्णनाथ में चौथे सोमवार को जिले अलावा आसपास के क्षेत्रों से शिवभक्तों और कावंड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शनिवार को गोला हाइवे पर रूट डायवर्जन आदि की भी व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते सड़क पर एक तरफ कांवड़ियों का रेला और सजी हुई ट्रैक्टर ट्रालियां और दूसरी तरफ बड़े वाहन इससे दिनभर गोला हाइवे पर जाम की स्थिति रही। इससे निपटने के लिए पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं रही। रविवार को यह भीड़ और भड़ेगी। कस्बा गोला की सड़कों पर पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो प्रशासन के लिए बड़ी दिक्कत हो सकती है। गोला में तीर्थ के पास की संकरी गलियों में भीड़ नियंत्रित करने की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है। भूतनाथ मेले को लेकर शनिवार से ही कस्बे में तैयारियां चल रही हैं। शिवमंदिर और तीर्थ क्षेत्र में बेरीकेटिंग लगाई गई है। कस्बे में सोमवार को कस्बे की सड़कों को एकल मार्ग में बदलने की योजना है लेकिन ऐसे में वाहन निकलवाने के लिए पुलिस के पास कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि मंदिर के आसपास व्यवस्था बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन तैयारियों में लगा है। शहर में भी चौथे सोमवार को मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर शहर में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।