Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBeautification of Bhadr Kund Begins Under NLC Scheme - Urban Lake Conservation

97 लाख से होगा भद्र कुंड का सौंदर्यीकरण

Lakhimpur-khiri News - सरकार की एनएलसीपी योजना के तहत भद्र कुंड का सौंदर्यीकरण शुरू किया गया है। यह कार्य लक्ष्मी नगर कॉलोनी में त्रिलोक गिरि मंदिर के पास 97.04 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष विजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ। सरकार की एनएलसीपी योजना से भद्र कुंड का सौंन्दयीकरण शुरू किया गया है। शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना के तहत 97.04 लाख रुपये की लागत से लक्ष्मी नगर कालोनी में त्रिलोक गिरि मंदिर के पास स्थित भद्र कुण्ड के सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है। जिसकी प्रगति जानने को पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने जेई अनिल कुमार यादव, जलकर के जेई आदर्श मिश्रा और पालिका कर्मियों के साथ भद्र कुंड पर पहुंच बारीकी से निरीक्षण किया। इस समय भद्र कुण्ड की खुदाई का कार्य चल रहा है। कुण्ड के चारों ओर तीन मीटर चौड़ी इण्टर लाकिंग की जाएगी तथा बैठने के लिए बेंचों का निर्माण कार्य भी कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा चारों तरफ लाइटिंग, छाया के लिए छायादार पौधे, सीढियों का निर्माण भी कराया जाएगा। निरीक्षण के बाद पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि भद्र कुण्ड नगर की जनता के लिए उपहार है जो सुरक्षित मार्निंग वाक के साथ सैर सपाटे के लिए बहुत अच्छी जगह होगी।

इस अवसर पर सभासद धर्मेन्द्र तिवारी, राजेश राठौर, कुम्भी मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, मीडिया प्रभारी विजय मिश्रा ,मोहित अवस्थी, विमलेश वर्मा, आदेश मिश्रा, लवकुश अवस्थी सहित पालिका कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें