बैंक सखियों ने सीडीओ से की भुगतान कराने की मांग

बीसी सखियों ने सीडीओ से बकाया मानदेय भुगतान की मांग की। उन्हें 13 महीनों से मानदेय नहीं मिला है। पहले उन्हें 400 हजार रुपये प्रति माह मिलते थे, लेकिन अब लक्ष्य के अनुसार भुगतान की बात की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 14 Nov 2024 11:13 PM
share Share

बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बीसी सखियों ने सीडीओ से मिलकर फरियाद की। बीसी स​खियों को 13 महीनों से मानदेय नहीं मिला है। बैंक सखियों ने बताया कि वह लोग राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्य करती हैं। पहले उनको 400 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा था, लेकिन अब उनको लक्ष्य के अनुसार भुगतान दिए जाने की बात कही जाने लगी है। सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) खुलवाने पर ही 4000 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। बैंक सखियों ने मांग कि उनको मानदेय बढ़ाने के साथ ही नियमित किया जाए। इस दौरान सीमा कुमारी, नीलम, लक्ष्मी शुक्ला, पुष्पा मौर्या, नजमा, साधना सिंह, सोनम, अंजुम, प्रियंका, सिफा, सोमकली, निशा, अर्चना, पूनम, कांति देवी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें