अनूप गुप्ता बनाए गए चुनाव आयुक्त
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में बाथम वैश्य महासभा के चुनाव के लिए पांच सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। संदीप कुमार मित्तल ने बताया कि अनूप गुप्ता मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे, जबकि अन्य पदाधिकारी भी नियुक्त...

गोला गोकर्णनाथ। अब जल्दी ही बाथम वैश्य महासभा का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए पांच सदस्यीय चुनाव समिति का गठन कर दिया गया है। बाथम वैश्य महासभा के संरक्षक संदीप कुमार मित्तल ने बताया कि महासभा का चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए जिन्हें दायित्व दिया गया है। उनमें अनूप गुप्ता को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, बालकृष्ण गुप्ता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजेश गुप्ता गुड्डन और विमल गुप्ता को सहायक निर्वाचन अधिकारी और लोकेश गुप्ता को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इन पर निर्वाचन प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न कराने की जिमेदारी निहित है। पदाधिकारी 23 अप्रैल को सम्मलित बैठक कर चुनाव तिथि के अगले कार्यक्रम और चुनाव तिथि की घोषणा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।