Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीBapu celebrated with great pomp birth anniversary of former Prime Minister Lal Bahadur Shastri

धूमधाम से मनाई गई बापू, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती

शहर सहित समूचे क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गई। इस अवसर पर देश की शान तिरंगा फहराने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगो का मुंह मीठा कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 2 Oct 2019 05:35 PM
share Share

शहर सहित समूचे क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गई। इस अवसर पर देश की शान तिरंगा फहराने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगो का मुंह मीठा कराया गया। तहसील परिसर में एसडीएम पूजा यादव, नगर पालिका परिषद में ईओ महेंद्र नाथ चौधरी, कोतवाली में कोतवाल डीके सिंह, दुधवा मुख्यालय में डीडी मनोज सोनकर, सीएचसी में अधीक्षक डा. हरेंद्र नाथ वरुण व रोडवेज कार्यालय पर इंचार्ज राजेश सिकरावर ने ध्वजा रोहण किया।

इसके अलावा गोल्डन फ्लावर स्कूल में चेयरमैन जसमेल सिंह मांगट, गुरुकुल एकेडमी में मैनेजर मुकेश अग्रवाल, सेंट ऐन कालेज में फादर जान नरोना ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मरुआ पश्चिम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन ललिता कुमारी ने ध्वजा रोहण किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक व देश भक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। पलिया मांटेसरी स्कूल में स्कूल के अध्यक्ष विजय महेंद्रा व प्रबंधक अनूप गुप्ता ने संयुक्त रुप से बापू व पूर्व प्रधानमंत्री के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रत्ना वाजपेई आदि मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय पर सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार ने ध्वजा रोहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें