मालपुर बैंक हंगामे में बैंककर्मी की तहरीर मुकदमा दर्ज
भीरा थाना क्षेत्र के मालपुर में आर्यावर्त बैंक में विवाद के बाद एक बैंककर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दिनेश नामक ग्राहक ने बैंककर्मी पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया। घटना के दौरान दिनेश ने...
भीरा थाना क्षेत्र मालपुर की आर्यावर्त बैंक में हुए बवाल मामले में बैंक कर्मियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने बैंककर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते चले कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बेबहा मुन्नू सिंह निवासी दिनेश मालपुर आर्यावर्त बैंक में पैसे जमा करने गए थे,जहां किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया बैंककर्मी से विवाद के बाद आहत दिनेश ने खुद पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी। लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने उन्हें बचा लिया था। दिनेश ने बैंककर्मी द्वारा उनके साथ मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर मालपुर में काफी देर तक हंगमा चलता रहा और मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षो को चौकी लाकर मामले को निपटाने की कोशिश की लेकिन मामले में घटना के दूसरे दिन पुलिस की मौजूदगी में बैंककर्मी के साथ भीड़ द्वारा बरसाए जा रहे लाठी डंडों का वीडियो वायरल होने के बाद भीरा पुलिस की जमकर किरकिरी हुई काफी फजीहत के बाद देर शाम पुलिस ने बैंककर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि बैंककर्मी थाने गए हैं। उनकी तहरीर पर तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर किसान मुन्नू सिंह का कहना है कि मैनें अपने साथ घटित घटना की तहरीर थाने पर दी थी लेकिन अभी तक मेरा मुकदमा दर्ज नही हुआ है। यदि मेरी सुनवाई नही होती है मैं उच्च अधिकारीयों से शिकायत करूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।