Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri Newsatal s birth date wrong in books of basic schools

बेसिक शिक्षा विभाग ने किताबों में गलत कर दी अटल की जन्मतिथि

Lakhimpur-khiri News - बेसिक शिक्षा विभाग की किताबों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में छपी गलत जानकारी पर अब जांच शुरू हो गई है। शासन स्तर पर हुई शुरुआती जांच में ही सामने आया है कि अफसरों ने ही गलत...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीThu, 20 Sep 2018 01:32 PM
share Share
Follow Us on

बेसिक शिक्षा विभाग की किताबों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में छपी गलत जानकारी पर अब जांच शुरू हो गई है। शासन स्तर पर हुई शुरुआती जांच में ही सामने आया है कि अफसरों ने ही गलत जन्मतिथि पास कर दी थी। अब संशोधन जारी करने का दावा किया गया है। अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने इसे लिखने वाले के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

प्राइमरी स्कूल में कक्षा 6 में चलने वाली किताब मंजरी में अटल विहारी वाजपयी की जन्मतिथि 25 की जगह लिखी 2 दिसंबर बताई गई है। यह खबर जब डिजिटल दुनिया में आई तो विभाग ने पड़ताल शुरू की। की पड़ताल में पता चला है कि ये पाठ वाराणसी के हिंदी संस्थान से लिखवाया गया था। प्रिंटर को जो कॉपी दी गई उसमे 2 दिसम्बर ही लिखा है। गलती पकड़ में आने के बाद अब संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई करने की तैयारी है। वहीं 25 दिसम्बर पढ़ाये जाने का संशोधन जारी कर दिया गया है। विभागीय अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि इसके बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को प्राइमरी स्कूलों में चल रही सभी किताबों की प्रूफ रीडिंग के निर्देश दिए जीते हैं। प्रूफ रीडिंग में मिलने वाली गलतियों का संशोधन जारी किया जाएगा। किसी भी हालत में बच्चों को गलत जानकारी नही दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें