अटल के जन्मदिन पर सात दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर 18 से 25 दिसंबर तक कार्यक्रम होंगे। इसमें कक्षा 8 से 12 के छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता और स्नातक-परास्नातक छात्राओं के लिए...
लखीमपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के मौके पर 18 से 25 दिसंबर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शासन से आदेश जारी हो गया है। कक्षा आठ से 12 तक के बच्चों के बीच अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। स्नातक एवं परास्नातक तक के छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं युवा छात्राओं के मध्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन व उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता की जाएगी। जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पांच हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर तीन और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों 2000 की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 10 हजार द्वितीय स्थान पर पांच हजार व तृतीय स्थान पर आने पर ढाई हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में भी इतनी ही धनराशि विजेताओं को दी जाएगी। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी जिलों को बीस हजार की धनराशि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दी जाएगी। जिला स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सीडीओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रमों को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।