11 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेश में आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कई ब्लॉकों की आशा कार्यकत्रियों ने विलोबी में प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, जिसमें प्रोत्साहन राशि रोकने और...
उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जिले के कई ब्लॉकों से आशा कार्यकत्रियों ने विलोबी में एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शहर के विलोबी मेमोरियल प्रांगण में पहले आशाएं एकत्रित हुई। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कई सालों से आशा वर्करों की प्रोत्साहन राशि रोकने का काम किया जाता है और आशा वर्करों को पचास से अधिक काम दिए जाते हैं। कई सालों से प्रोत्साहन राशि के लिए आशाएं भटक रहीं हैं लेकिन उनको कोई जवाब भी ठीक ढंग से नहीं मिल रहा है। जिन दो चार कार्यों की प्रोत्साहन राशियां दी भी जाती है उनका निर्धारण सालों पहले किया गया था। आगे कहती हैं कि जितना वह काम करती हैं उसके अनुसार उन्हें वेतन नहीं मिलता है और न ही भविष्य निधि, ग्रेड्यूटी, सामाजिक सुरक्षा, यहां तक कि साप्ताहिक, वार्षिक और एक दिन का भी मातृत्व अवकाश भी नहीं मिलता है। इनकी मांग है कि इन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा मिले साथ ही समान कार्य समान वेतन भी दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में मीरा देवी, संतोष, मीरा, मीना, बिट्टदो, उर्मिला, सुनीता, अंजू, किरन देवी, संध्या, बबिता बरनवाल, सुनीता मिश्रा समेत अन्य आशाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।