आशा ने अधिकारी पर लगाया शादी कराने का दबाव डालने का आरोप
लखीमपुर में एक आशा कार्यकत्री ने स्वास्थ्य अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि अधिकारी उसे फोन करके शादी के लिए परेशान कर रहा है। पीड़िता ने सीएमओ को शिकायत दी और कॉल रिकार्डिंग भी प्रस्तुत...
लखीमपुर। खीरी के स्वास्थ्य महकमे में तैनात एक अधिकारी पर एक आशा कार्यकत्री ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आशा कार्यकत्री का आरोप है कि अधिकारी उसे रात को फोन कर परेशान करता है और शादी करने का दबाव बना रहस है। इसको लेकर पीड़ित ने मामले की शिकायत सीएमओ से की। साथ ही मोबाइल फोन पर कॉल रिकार्डिंग भी सुनाई। जिले रमियाबेहड़ क्षेत्र के एक गांव में तैनात आशा को जिले में तैनात डिप्टी सीएमओ देर रात और दिन में फोन कर खुद की शादी कराने का दबाव बना रहे है। पीड़िता के पति ने बताया 29 तारीख की रात दस बजे और तीस तारीख को दिन में ही अधिकारी ने उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबर से फोन कर शादी कराने का दबाव बनाया। शादी न कराने पर धमकियां भी। इस मामले को लेकर पीड़िता ने सीएमओ, डीएम सहित मंत्री को भी शिकायत भेजी है। साथ ही फोन रिकार्डिंग भी दी है। उधर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि आशा ने शिकायत की है। रिकार्डिंग में न तो अधिकारी का नंबर है और न ही उनकी आवाज ही स्पष्ट लग रही है। बहरहाल मामले की जांच करने को जांच टीम बनाकर जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।