दस दिन से बंद पड़ी है लुधौरी की आर्यावर्त बैंक, लोग परेशान
लुधौरी गांव की आर्यावर्त बैंक के खाताधारक पिछले दस दिनों से बहुत परेशान हैं। उनको अपनी जरूरतों के लिए पैसा निकालना मुश्किल हो रहा है। इसकी वजह यह है...
निघासन-खीरी।
लुधौरी गांव की आर्यावर्त बैंक के खाताधारक पिछले दस दिनों से बहुत परेशान हैं। उनको अपनी जरूरतों के लिए पैसा निकालना मुश्किल हो रहा है। इसकी वजह यह है कि इस बैंक पर बीते दस दिनों से ताला लटका हुआ है। ग्राहक यहां अपना पैसा जमा करने या निकालने रोज आते हैं और वापस चले जाते हैं। इसकी वजह यहां के मैनेजर के कोरोना पाजिटिव हो जाने की बात बताई गई है।
लुधौरी गांव में चलने वाली इकलौती आर्यावर्त बैंक पर दस दिनों से ताला बंद होने से इसके ग्राहक अपनी नकदी की जरूरत के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं। छोटे दुकानदारों और कम पूंजी वाले लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बाबत बताया गया कि बैंक के ब्रांच मैनेजर के कोरोना पाजिटिव हो जाने से बैंक बंद चल रही है। दस दिनों से बैंक बंद रहने से लोगों को खेती और शादी-ब्याह आदि के लिए जहां-तहां से पैसों का इंतजाम करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।