Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsArt Exhibition Concludes with Spiritual Energy in Gola Gokarnnath

कलाश्री सम्मान और श्रेष्ठ कृति सम्मान से नवाजी गई प्रतिभाएं

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में उत्कर्ष ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित नवम अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में आचार्य सुनील कौशल जी महाराज की उपस्थिति ने आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 28 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
कलाश्री सम्मान और श्रेष्ठ कृति सम्मान से नवाजी गई प्रतिभाएं

गोला गोकर्णनाथ। उत्कर्ष ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित भव्य कला संगम नवम अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का समापन हो गया। यह आयोजन कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में गोला गोकर्णनाथ के नाम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला सिद्ध हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वृंदावन से पधारे मानस मर्मज्ञ, आध्यात्मिक गुरु आचार्य सुनील कौशल जी महाराज रहे। जिनकी पावन उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य शरद शर्मा उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने की। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष कलाभूषण डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर और सचिव डॉ. स्मिता तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में विशिष्ट कलाकारों को कलाश्री सम्मान तथा उनकी उत्कृष्ट कृतियों के लिए श्रेष्ठ कृति सम्मान प्रदान किए गए। समारोह में समस्त लोगों को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि का पावन प्रसाद वितरित किया गया, जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय एवं आनंदमय हो उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें