Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीArrest in Kishanpur Sanctuary Poacher Caught with Dead Peacock

मोर के शिकार में एक गिरफ्तार

किशनपुर सेंचुरी में मोर का शिकार करने वाले आरोपी खुशीराम को वन विभाग ने गिरफ्तार किया। वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में गस्त के दौरान जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति और मृत मोर मिला। आरोपी पर वन अधिनियम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 22 Nov 2024 04:54 PM
share Share

भीरा, संवाददाता। किशनपुर सेंचुरी में मोर का शिकार करने वाले एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में वन विभाग की टीम गस्त पर थी तभी उन्हें जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। बताते हैं कि तलाशी के दौरान एक मोर मृत अवस्था में पाया गया। वन विभाग की टीम आरोपी को रेंज पर ले आई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खुशीराम निवासी कटैया बताया है। वन अधिनियम से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वन दरोगा रामदास, वन्य जीव रक्षक अमित गंगवार, नरेंद्र कुमार सहित वाचर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें