शाहजहांपुर से मैलानी तक बड़ी रेल लाइन को मंजूरी
इसके लिए बजट भी एलोकेट कर दिया गया है। इसी वित्तीय सत्र में इसका सर्वे किया...
सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया शाहजहांपुर से मैलानी तक बड़ी रेलवे लाइन की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए बजट भी एलोकेट कर दिया गया है। इसी वित्तीय सत्र में इसका सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा सपा सरकार के दौरान अधकचरी हालत में छोड़े गए माडल स्कूलों में इसी सत्र में पढ़ाई शुरू की जाएगी। वहां कक्षा नौ व ग्यारह में दाखिले शुरू कर दिए गए हैं। इनको पं. दीनदयाल शिक्षा संस्थान के नाम से चलाया जाएगा। इसमें गरीब तबकों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
सांसद टेनी रविवार को कस्बे के चंद्रिका प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ बैठक कर उनको जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने शाहजहांपुर से मैलानी तक बड़ी रेल लाइन की मांग की थी। पांच अप्रैल को वह और सांसद कृष्णा राज केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्यमंत्रियों से मिले थे। कृष्णा राज ने फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर तक रेल लाइन की मांग रखी तो उन्होंने अपनी मांग दोहराई। इस पर इसे मंजूर करते हुए बजट भी एलाट कर दिया गया। इस लाइन के लिए इसी वित्तीय सत्र में सर्वे किया जाएगा। तीस अप्रैल से देश में लागू होने वाली आयुष्मान भारत योजना में देश के दस करोड़ गरीब परिवारों के किसी सदस्य को पांच लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य है। इससे खीरी के दो हजार गरीब परिवारों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।
टेनी ने बताया कि चौदह अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज पखवारे के तहत पार्टी कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद टेनी को केंद्रीय राजभाषा समिति का संयोजक नियुक्त किए जाने पर बधाई देते हुए फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। अभी तक वह इस समिति के सदस्य थे। इसके संयोजक और पार्टी के राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनको संयोजक बनाया गया है। इस दौरान अरविंद सिंह संजय, बनवारीलाल यादव, संगमलाल मिश्र, अशोक चौबिया, योगेश दीक्षित मोनू, लखपति पांडे, अभिलेख वर्मा, अनुज वर्मा, राजेश चौबिया, महेश गुप्ता, गंगाराम जायसवाल, अशोक तिवारी, केके तिवारी, रतीराम लोधी और ब्लाक प्रमुख प्रेमपति दिवाकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।