Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीApplications for Chief Minister s Panchayat Incentive Award Open Until October 10

पंचायत पुरस्कार के लिए 10 अक्तूबर तक आवेदन

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन 10 अक्तूबर तक मांगे गए हैं। आवेदन ग्राम पंचायतों के उत्कृष्ट कार्यों पर आधारित होंगे। सभी थीम के अंक निर्धारित हैं और आवेदन ऑनलाइन 'हमारी पंचायत'...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 7 Sep 2024 07:15 PM
share Share

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार लिए 10 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए हैं। नौ थीम में से कोई एक पर काम पूरा होने पर आवेदन किया जा सकता है। यह आवेदन वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायतों में कराए गए उत्कृष्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। सभी थीम के अंक निर्धारित हैं। हमारी पंचायत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों के बाद ग्राम पंचायतों की दावेदारी की जांच कराई जाएगी। इसके बाद पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि 10 अक्तूबर तक हमारी पंचायत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन करने वाली ग्राम पंचायतों का सत्यापन डीएम स्तर से गठित परफार्मेंस असेस्मेंट कमेटी करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें