परफार्मेंस ग्रांट के लिए फिर मांगे आवेदन

ग्राम पंचायतों की परफारमेंस ग्रांट के लिए एक बार फिर से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन को लेकर निदेशक पंचायती राज ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों में आठ नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। नौ...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, लखीमपुर खीरीMon, 4 Nov 2019 03:59 PM
share Share

ग्राम पंचायतों की परफारमेंस ग्रांट के लिए एक बार फिर से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन को लेकर निदेशक पंचायती राज ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों में आठ नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। नौ नवंबर से 18 नवंबर तक जिला स्तरीय समिति जांच करके  पोर्टल पर अनुबंध-दो अपलोड करेगी। 22 नवंबर को जिला स्तरीय पोर्टल पर अपलोड के बाद पात्र ग्राम पंचायतों के अभिलेख निदेशालय में उपलब्ध कराया जाना है। निदेशालय में संकलित सूची और राज्य स्तर पर अनुबंध-दो शासन को 28 नवंबर को भेजा जाएगा। संयुक्त सचिव जोगेंद्र प्रसाद ने जारी आदेश में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतर्गत अवमुक्त धनराशि के संबंध में फिर से आवेदन प्राप्त करने के लिए पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार आवेदन कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें