पोस्टमार्टम हाउस शुरू कराने पर दिया जोर
भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ने एडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें गोला शहर में जाम, सीएचसी अधीक्षक की भ्रष्टाचार और पोस्टमार्टम हाउस की कमी जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। ज्ञापन में अतिरिक्त यातायात कर्मियों की...
भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति छोटी काशी गोला के अध्यक्ष वकील मनोज श्रीवास्तव और मंत्री रचित पाठक ने तीन सूत्रीय ज्ञापन एडीएम अरुण कुमार सिंह को दिया। जिसमें शहर में जाम, सीएचसी अधीक्षक और पोस्टमार्टम हाउस का मुद्दा उठाया गया है। ज्ञापन में कहा गया कि शहर में जाम लगने से आए दिन यातायात बाधित होता है। जिससे आम जनमानस एवं अधिवक्ताओं को तहसील से शहर तक आने जाने में दिक्क़ते हो रही हैं। अतिरिक्त यातायात कर्मी तैनात कर इस समस्या से निजात दिलाई जाए। सीएचसी में 15 वर्षो से एक चिकित्सक तैनात है। आय से अधिक संपत्ति रख सरकारी दवाओं की बिक्री व मरीजों की दवा बाहर से लिखकर कमीशन उगाही की जा रही है। चिकित्सक के विरुद्व कडी कार्रवाई की जाए। गोला में पोस्टमार्टम हाउस न होने से आए दिन होने वाले हादसों में जाने वाली जानों को लेकर मृतकों के परिवारीजन जिला मुख्यालय पर जाने के लिए विवश होते हैं। जबकि पूर्व में गोला में ही पोस्टमार्टम हाउस बना था। तथा यहां पोस्टमार्टम की व्यवस्था सुचारु थी। ज्ञापन में अतिशीर्घ पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था शुरु किए जाने की भी मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।