खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। छात्रों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। लॉन्ग जंप, हाई...
लखीमपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक लखीमपुर में आयोजित वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीसरे दिन भी प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रहा। प्रतियोगिता के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान लॉन्ग जंप अमित कुमार प्रथम स्थान, विकास कुमार द्वितीय स्थान, हेमंत शर्मा -तृतीय स्थान, हाई जंप बालक वर्ग में शिखर शुक्ला प्रथम स्थान, अमन कुमार द्वितीय स्थान, बेचू कुमार तृतीय स्थान, जैवेलिन थ्रो में बालक वर्ग, हेमंत शर्मा प्रथम स्थान, प्रवीण प्रजापति द्वितीय स्थान, अर्जुन कुशवाहा तृतीय स्थान, जैवेलिन थ्रो में बालिका वर्ग, रेशु प्रथम स्थान, खुशबू जायसवाल द्वितीय स्थान, रेखा कुमारी तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में , अमित कुमार यादव प्रथम स्थान, अमन द्वितीय स्थान, भारत लाल तृतीय स्थान, बैडमिंटन बालिका वर्ग में , परिश्ना मौर्य प्रथम स्थान, बहार वर्मा द्वितीय स्थान, आराधना मिश्रा तृतीय स्थान, शॉट पुट थ्रो बालक वर्ग में, अंकुर कुमार प्रथम स्थान, रामजी सिंह द्वितीय स्थान, मोहम्मद फैज तृतीय स्थान, शॉट पुट थ्रो बालिका वर्ग में, रेखा कुमारी और सिमरन, संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, खुशबू जायसवाल द्वितीय स्थान, रेशु तृतीय स्थान श्रेणियों में स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य पद्येश पंकज ने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कमलेंद्र प्रताप सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।