Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीAnnual Celebration at Sardar Baba Singh Public School with Patriotic Performances

वार्षिक उत्सव में छात्रों ने दिखाया हुनर

गोला गोकर्णनाथ में रेहरिया के सरदार बाबा सिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति के गीत और नाटक प्रस्तुत किए। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बच्चों को प्रेरित किया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 24 Nov 2024 04:53 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। रेहरिया के सरदार बाबा सिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव में बच्चों ने देशभक्ति के गीत देश मेरा रंग दे बसंती चोला, पंजाबी भांगड़ा, नाटक प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार और विशिष्ट अतिथि एआरटीओ कौशलेंद्र सिंह मौजूद रहे। एमडी अनीता चड्ढा ने कोयल कू कू गाती है गीत सुनाया। अतिथियों को एसके चड्ढा ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बांस का बीज पांच साल तक नहीं उगता हैं और जब उगता हैं तो एक हफ्ते में 50 फीट तक लंबा हो जाता हैं। विद्यार्थियों को बांस के बीज की तरह ही निरंतर प्रयासरत रहने को कहा। संचालन छात्र हिमांशु गुप्ता, अभय सिंह ,मनरूप कौर, कमलजोत कौर ने किया। इस मौके पर प्रबंधक शशि कुमार चड्ढा, अनीता चड्ढा, नीतू चड्ढा, अंकुर कुमार सक्सेना,अभिनव केडिया,अभिषेक दीक्षित,रमेश चंद्र गुप्ता,राजेश गुप्ता,अरविंद श्रीवास्तव ,मयंक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें