बेसहारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने के लिए चलाया रेडियम बेल्ट अभियान
गौ रक्षक चिंटू पूरी और उनकी टीम ने बेसहारा पशुओं को बचाने के लिए रेडियम बेल्ट पहनाई है। इस अभियान का उद्देश्य रात में अंधेरे में पशुओं को दिखाना और सड़क दुर्घटनाओं से बचाना है। रेडियम बेल्ट की चमक से...
गौ रक्षक चिंटू पूरी व उनकी टीम ने बेसहारा पशुओं को बचाने के लिए उन्हें रेडियम बेल्ट पहनाई जिससे वे रात के अंधेरे में दिख सके और दुर्घटना से उनका बचाव हो सके। शहर के गौ रक्षक चिंटू पूरी ने क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुओं के साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम बेल्ट अभियान चलाया। सड़कों पर विचरण करने वाले बेसहारा पशु अक्सर अंधेरे में दिखाई न पड़ने की वजह से दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। वाहनों से टकराकर अक्सर या तो उनकी मृत्यु हो जाती है अथवा घायल हो जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर गौ रक्षकों की टीम ने उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधी। चिंटू पुरी ने बताया कि रात में विचरण करने वाले पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधे जाने से रात में निकलने वाले वाहनों की लाइट जब रेडियम बेल्ट पर पड़ती है तो वह दूर से ही चमकने लगती है। जिससे वाहन चालक दूर से ही जान जाते हैं कि कोई पशु सामने है और वे अपनी गति कम कर लेते हैं और दुर्घटना होने से बच जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।