Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsAnger Among Contract Electricity Workers Over Layoff Rules in Lakhimpur

50 प्रतिशत छंटनी से संविदा कर्मियों में रोष, एसी को दिया ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में संविदा बिजली कर्मी छंटनी नियमों को लेकर आक्रोशित हैं। नयी बस्ती पावर हाउस पर इकट्ठा होकर उन्होंने नए नियमों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। नई कार्यदाई संस्था ने 50 प्रतिशत छंटनी का नियम बनाया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 2 Jan 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। संविदा बिजली कर्मी छंटनी करने को लेकर आक्रोशित हो गए। इस मामले को लेकर संविदा कर्मियों ने नयी बस्ती पावर हाउस पर इकठ्ठा हुए। नई कार्यदाई संस्था के खिलाफ अक्षीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। साथ ही छंटनी के नए नियम पर रोक लगाने की मांग की। गुरूवार को तमाम संविदा बिजली कर्मी नयी बस्ती पावर हाउस पर इकठ्ठा हुए। नई कंपनी के 50 प्रतिशत छंटनी को लेकर रोष जताया। दिनेश वर्मा ने बताया कि संविदाकर्मियों की 29 और 30 दिसंबर को संविदा समाप्त हो गयी है। रिनीवल होने से पहले ही जिलेभर में संविदा कर्मियों को रखने वाली कार्यदाई संस्था भी बदल गयी। नई कार्यदाई संस्था ने सभी पावर हाउस पर 50 प्रतिशत छंटनी कर तैनाती करने का नियम बनाया है। इससे सालों से काम कर रहे संविदा कर्मियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। इस नियम के खिलाफ अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर नियम बदले की मांग की गयी है। मौजूदा समय में सभी पावर हाउस पर 40 संविदा कर्मी तैनात हैं। नये नियम के तहत 15 ही तैनात होगे। इसमें 24 घंटे ड्यूटी के लिए चार कर्मी तैनात होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें