Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीAnganwadi Workers Protest Against Outsourcing Recruitment Changes in Mohammadi

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना

मोहम्मदी ब्लॉक क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने आउटसोर्सिंग भर्ती में बदलाव के विरोध में धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा और आंगनबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 3 Sep 2024 12:59 AM
share Share

मोहम्मदी। ब्लॉक क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने संगठन के बैनर तले धरना दिया। इसमें आउटसोर्सिंग भर्ती में बदलाव को लेकर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार रामबालक पाल को सौंपा है। सोमवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी के निर्देशन में ब्लॉक अध्यक्ष परवीन और सुनीता देवी की अगुवाई में सभी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं ने एकजुट होकर आउटसोर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में बदलाव को लेकर नाराजगी जताते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर नारेबाजी की है। अपनी आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एजुकेटर बनाने में वरीयता देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकत्रियां और सहायिका मौजूद रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें