कोविड में लगी एंबुलेंस को निशुल्क मिलेगा डीजल
जिले कोविड मरीजों को लाने और ले जाने में एंबुलेस को निःशुल्क डीजल मिलेगा। इसके लिए खीरी जिले में चार पेट्रोल पंप का जगह और पता जारी किया गया...
लखीमपुर-खीरी।
जिले कोविड मरीजों को लाने और ले जाने में एंबुलेस को निःशुल्क डीजल मिलेगा। इसके लिए खीरी जिले में चार पेट्रोल पंप का जगह और पता जारी किया गया है।
खीरी जिले में मौजूदा समय में कोविड में 22 एंबुलेंस लगी हुई है। इन एंबुलेंसों को रिलायंस पेट्रोल पंप से नि:शुल्क डीजल मिलेगा। इसको लेकर एंबुलेंस सेवा के जिला प्रोग्राम मैनेजर ने सभी 22 एंबुलेंस पायलेट को निर्देश जारी किया है।
300 किलोमीटर चलने के बाद फुल होगी टंकी
जिले में संचालित हो रही कोविड की 22 एंबुलेंस को 300 किलोमीटर चलने के बाद डीजल टैंक फुल किया जाएगा।इसके साथ ही आधा टैंक होने पर भी इसको भरा जाएगा।औसतन एक एंबुलेस में मरीज को अस्पताल तक लाने पलिया से लखीमपुर तक आने जाने में 300 किलोमीटर हो जाता है।
इन जगहों पर भरेगा डीजल
जिले में रिलायंस की चार जगहों पर पंप है। इनमें लखीमपुर,पलिया, गोला और निघासन में है।
लखीमपुर जिले में कोविड में लगी एंबुलेंस को रिलायंस की तरफ से नि:शुल्क डीजल दिया जा रहा है। इसकी सूचना सभी को दे दी गई है।
प्रवीण द्विवेदी, जिला प्रोग्राम मैनेजर एंबुलेंस सेवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।