कार्यक्रम आयोजित कर जंगलों के प्रहरियों का हुआ सम्मान
Lakhimpur-khiri News - दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर रेंज में अम्बिका ग्रुप ने वनरक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने...

दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर रेंज की कटैया चौकी पर अम्बिका ग्रुप की ओर से वनरक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अथिति सरोजनीनगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह व डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, फील्ड डायरेक्टर दुधवा डॉ. एच राजा मोहन फील्ड डायरेक्टर की मौजूदगी एक दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की क्विज व कला प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा किशनपुर रेंजर मोहम्मद अयूब, वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर धर्मेंद्र द्विवेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पांच रेंजों के एक-एक वनरक्षक को भी सम्मानित किया गया। दुधवा टाइगर रिजर्व की अलग-अलग रेंजो के वाचरों को वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए साइकिल प्रदान की गई। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षकाओं एवं छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।