Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsAlumni Meet at Jawahar Navodaya Vidyalaya Gauriganj Honoring Teachers and Donating Generator

अमेठी में नवोदय के कला शिक्षक किए गए सम्मानित

Lakhimpur-khiri News - जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज अमेठी में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें कला शिक्षक एसपी सिंह को सम्मानित किया गया। विवेक तिवारी और रत्नेश तिवारी ने स्कूल को 125 केवीए का जनरेटर दान दिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 4 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

मितौली। जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज अमेठी में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें नवोदय विद्यालय मितौली के कला शिक्षक सहित कई शिक्षकों व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज अमेठी के पूर्व छात्र विवेक तिवारी व रत्नेश तिवारी ने नवोदय विद्यालय मितौली के कला शिक्षक एसपी सिंह को सम्मानित किया। दोनों सत्या फाइनेंस माइक्रो के संस्थापक हैं। कला शिक्षक एसपी सिंह ने 32 साल की सेवा में 16 वर्ष गौरीगंज स्कूल में अपनी सेवाएं प्रदान की है। इनके 22 छात्र छात्राओं ने विज़ुअल आर्ट में अपना कैरियर बनाया है। विवेक तिवारी और रत्नेश तिवारी ने स्कूल को 125 केवीए का एक जनरेटर भी दान किया है। पुरातन छात्र सम्मेलन में करीब 2000 छात्र छात्राओं ने शिरकत की। गौरीगंज स्कूल के प्रिंसिपल पीके सिंह ने इस अवसर पर सभी को साधुवाद दिया। स्कूल को जनरेटर देने के लिए प्रिंसिपल ने पुरातन छात्रों का आभर व्यक्त किया। इस मौके पर आनंद मिश्रा, जीपी मिश्रा, अवस्थी, वीके यादव, अर्पणा यादव, राजीव वासने , आरके मिश्रा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें